Ajibo Garib Duniya: July 2017

दुनिया के पांच अजीबो गरीब रहस्य, वैज्ञानिक भी नहीं समझ पाये इसका राज़

नई दिल्ली।  दुनियाभर के कई ऐसे रहस्य हैं जो आज भी किसी को नहीं समझ आये हैं। इन रहस्यों को जानने की बहुत कोशिश भी की गयी है लेकिन इसका जवाब अभी तक किसी वैज्ञानिक के पास भी नहीं है। कहीं किसी की मौत पर संशय बना हुआ है तो किसी के गायब होने पर। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अनसुलझी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।


लाखों चिंकारा की मौत
11
खबर है कि सेंट्रल कजाकिस्तान में मई 2015 में कुछ दिनों के अंदर ही करीब 1 लाख 20 हजार चिंकारा की अचानक मौत हो गयी थी। यह कैसे हुआ और क्यों हुआ इस बात की गुत्थी अभी नहीं सुलझाई जा सकी है। इस घटना के बारे में कुछ वैज्ञानिकों का कहना था कि दो तरह के पैथजन (बीमारी) फैलने की वजह से इतने चिंकारों की मौत हुई थी। फिलहाल अभी तक ये घटना लोगों के लिए रहस्य बनी हुई है।


क्रिपी क्लाउन (खौफनाक जोकर)

22
अमेरिका के अल्बेनी में कई बार लोगों ने एक खौफनाक जोकर(क्रिपी क्लाउन) को देखा है। हालांकि वो कहां से आता है कहां गायब हो जाता है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि क्रिपी क्लाउन को क्लिफटन पार्क में भी कई बार देखा गया है। फिलहाल अभी तक इसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। यह एक कल्पना है या हकीकत यह बस एक अनसुलझी कहानी बन कर रह गया है।


जापानी बोट

33
जापान के नॉर्थ वेस्ट इलाके में साल 2015 में एक ऐसी बोट मिली है जिनमे सड़ी हुई हालत में लाशें पड़ी हुई थी। कहा जाता है कि ऐसे करीब 30 बोट थे जिनकी यही हालत थी। ये बोट कहां से आए इस बात कि किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में कुछ लोगों ने कहा कि यह नॉर्थ कोरिया का बोट था क्योंकि कुछ कपड़ों पर वहां का झण्डा बना हुआ था। हालांकि ये भी अभी तक रहस्य ही है कि इस बोट का राज़ क्या है।

मलेशियन एयरलांइस फ्लाइट

44
गौतलब है कि मार्च 2014 में मलेशियन एयरलांइस की फ्लाइट (MH 370) अचानक गायब हो गयी थी। लेकिन ये कैसे और कहां गायब हो गया इस बात का आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ। बताया जाता कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद फ्लाइट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद दोबारा उससे संपर्क नहीं हो सका। उस प्लेन में 239 यात्री सफर कर रहे थे, जिनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। उस फ्लाइट की खोज अभी तक जारी है।

कजाकिस्तान की अजीबोगरीब आकृतियां

55
कजाकिस्तान के तुरगई रीज़न में बनी अजीबोगरीब आकृतियां भी लोगों के लिए पहेली बनी हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये आकृतियां 8,000 साल पुरानी सभ्यता की निशानी है। एक्सपर्ट्स इन्हें लैटिन अमेरिकी देश पेरू की ‘नाज्का लाइन्स’ जैसा बताते हैं। वहीं, यूएफओ हंटर्स इसे एलियंस से जोड़कर देख रहे हैं।



This News From by- https://hindi.pardaphash.com/ 

दुनिया के कुछ अजीबो-गरीब गांव, जानकर दंग रह जाएंगे आप

आप बताइये आपके गांव का क्या नाम है? twitter.com, facebook.com या आप भी snapdeal.com गांव के रहने वाले हैं। हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं लाला। ये सब गांव के नाम हो सकते हैं। आपने बहुत सारे गांवों के नाम सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में मशहूर ई कॉमर्स कंपनी 'Snapdeal.com नगर' नाम का गांव भी मौजूद है। यही नहीं गांवों के ऐसे कई सारे किस्से हैं जो आपको पता नहीं होंगे। जी हां कुछ ऐसे ही मज़ेदार और भौंचक्का करने वाले किस्से जो आपको थोड़ा हंसाएंगे भी और जानकारियां भी देंगे। तो आइये शुरूआत करते हैं :
1. एक किडनी वाला गांव - 
नेपाल मेें एक गांव इसलिए मशहूूर है क्योंकि इस गांव में हर इंसान एक किडनी के सहारे है। चौंक गये न!!!! यहां के लोग अपनी एक किडनी अपना पेट पालने के लिए केवल 2000 में बेच चुके हैं। तबसे इस गांव का नाम अब 'किडनी वैली' पड़ गया है। पहले इस गांव के नाम 'होकसे' हुआ करता था। :-(
vllkyt1hf54tpaaco8.362af212

2. गांव का अपना अलग सूरज-
?'विगानेला' इटली का एक छोटा-सा गांव है, जो मिलान की एक गहरी घाटी के नीचे स्‍िथत है। घाटियों से घिरा होने के कारण यहां सर्दियों में तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्‍कुल भी नहीं पहुंचती। इस कारण कुछ लोकल इंजीनियर्स और आर्किटेक्‍ट्स ने मिलकर एक बड़ा-सा आइना बनाया है, जिससे रिफ्लेक्‍ट होकर धूप की किरणें इस गांव में पहुंच जाती हैं और पूरा गांव रोशन हो जाता है। :-)
_70809191_70809190
3. बिना दरवाज़े का गांव- 
भारत के महाराष्ट्र में 'शनि सिंगनापुर' नाम के इस गांव में किसी भी घर में एक भी दरवाज़ा नहीं है। यह गांव पूरे देश में अपने अनोखे घरों के लिए जाना जाता है। यहां लोगों को चोरी की चिंता भी नहीं है। लोगों का मानना है कि शनि महाराज ही उनके घरों की रक्षा करते हैं। शनि महाराज के प्रकोप के चलते यहां कोई चोर भटकता तक नहीं। (शनि महाराज की जय हो) ;-)
This-is-Maharashtra’s-Shani-Shingnapur-village-Indialivetoday
4. एम्सटर्डम में डाइमेंशिया 
एम्सटर्डम के पास एक गांव है,जिसे 'डाइमेंशिया' नाम दिया गया है। यहां के करीब 152 निवासियों में हर किसी को कुछ न कुछ समस्‍या है। इस डाइमेंशिया गांव में थिएटर, गार्डन और डाकघर सब कुछ है। यहां हर एक घर में कैमरे लगे हैं, ताकि हर चीज़ पर निगरानी रखी जा सके। इतनी सुविधा होने के बाद भी परेशानी है। (ओह!!! लग रहा है कैमरा लग जाने से दिक्कत बढ़ गयी होगी। हर चीज़ पर निगाहें रहती होंगी) :-P
hogewey
5. ये गांव है पूरा नीला
'जुज़कार' नाम का यह गांव स्पेन में स्थित है। यहां पर हर किसी के घर का रंग नीला है। 2011 में सोनी पिक्‍चर्स की ओर से एक थ्रीडी फिल्‍म के लिए यहां 12 युवाओं ने अपने घरों को नीले रंग से नहला दिया। उसके बाद धीरे-धीरे सभी ने अपने घरों को भी नीला कर दिया। (क्या बात है!!!! नील गाय या नील गांव ) :-P
blue house
6. कज़ाकिस्तान का सोने वाला गांव 
उत्तरी कज़ाकिस्तान का 'कलाची' गांव ऐसा है जहां सब लोग एक रहस्यमयी नींद की बीमारी से ग्रसित हैं। यहां किसी को भी, कभी भी, कुछ भी करते हुए अचानक से नींद आ जाती है और उसकी यह नींद कुछ घंटों से लेकर कई महीनों तक जारी रह सकती है। (पूरे गांव के लोग कुम्भकर्ण के रिश्तेदार हैं) :-P पर ये कौन-सी बीमारी है ये तो भगवान ही जानें।
RAWALPINDI, PAKISTAN - AUGUST 04: A boy sleeps on a wall at a bus station during 'Iftar', when Muslims break their fast, on the third day of the holy month of Ramadan on August 4, 2011 in Rawalpindi, Pakistan. Ramadan, the month in which the holy Quran was revealed to the prophet Mohammad, is observed by devout Muslims who abstain from food, drink and sex from dawn until sunset, when they break the fast with the meal known as Iftar. (Photo by Daniel Berehulak/Getty Images)
7. हर कोई है यहां बौना
चीन के 'सीच्वान' राज्य में एक ऐसा गावं हैं जहां के लगभग आधे निवासियों का क़द, लोगों के औसत क़द की तुलना में बहुत कम है। इस गांव में रहने वाले 80 में से 36 लोगों के कद 'तीन फीट दस इंच' से लेकर 'दो फीट एक इंच' के बीच है। (ये तो नेचुरल है) :-)
strangest_theme_park_730806
8. बिना सड़क वाला गांव
नीदरलैंड का 'गिएथूर्न' एक बहुत ही प्यारा-सा गांव है। जो पानी में बसा हुआ है और यहां एक भी सड़क नहीं है। गांव में न गाड़ी दिखेगी न बाइक, लेकिन इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। (गांव खूबसूरत होगा पर एक विकसित गांव की पहचान तो पक्की सड़कों से ही होती है) :-)
giethoorn-9-620x420
?9.?आपने आजीबो-ग़रीब तरह के गांवों के नाम तो सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में मशहूर ई कॉमर्स कंपनी Snapdeal.com नगर नाम का गांव भी मौजूद है। ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ़ शौक में ये कहकर बुलाया जाता है, बता दें कि ये अब इसका ऑफिशियल नाम भी है। (नाम कुछ ज़्यादा ही फ़नी है) :-P
A-village-renames-itself-Snapdeal.com-to-show-gratitude-1
कैसी लगी इनफॉर्मेशन? अगर अच्छी लगी तो दूसरों से भी साझा कीजिए। :-)

20 अजीबो - गरीब ऐसे तथ्य जिन्हें जान कर आप भी चोंक जायेगे

1. गुस्से में “Bubbles” शब्द कहने का कोई तरीका नही हैं. आप खुद try कर लो..
2. समुंद्री ऊदबिलाव सोते समय एक दूसरे के हाथ पकड़ लेते हैं, कही वे दूर न चले जाए.
3. हम सब जिस Elements से बने हैं वो तारो की धूल हैं.
4. गाय भी Best friends बनाती हैं. और बिछड़ने पर रोती हैं.
5. अंधे लोग भी Smile कर सकते हैं, चाहे उन्होनें किसी को हंसते ना देखा हो.
6. कछुए अपने पिछवाड़े (butts) से भी सांस ले सकते हैं.
7. The Beatles ने अपने गाने में “Love” शब्द 613 बार प्रयोग किया.
8. गिलहरी अपने मूंगफलियों के दानो को जमीन में गाड़ कर भूल जाती हैं जिसके कारण हर साल हजारों पेड़ उगते हैं.
9. जापान में बंदर वेंडिग मशीन से सिक्को का इस्तेमाल करके अपने आप खाना ले लेते हैं.
10. चीन में Panda को मार दिया, तो सीधी फांसी होगी.
11. जिस तरह हमारे Fingerprint अलग-अलग होते हैं, उसी तरह कुत्तों की नाक के प्रिंट भी अलग होते हैं.
12. Mickey Mouse और Minnie Mouse को आवाज़ देने वाले कलाकारों ने आपस में शादी कर ली थी.
13. Sweden में खरगोशों के कूदने की प्रतियोगिता होती हैं जिसे कहते हैं Kaninhoppning.
14. Dolphins, एक दूसरे के लिए नाम रख लेती हैं.
15. Kiss करने से प्रति मिनट 2 calories जलती हैं, और कपडे उतारने से 8.
16. Puffin पक्षी अपने साथी के साथ ज़िन्दगी भर रहते हैं। वे पहाड़ों के किनारे अपना घर बनाते हैं और toilet के लिए अलग से कमरा भी रखते हैं.
17. सुअरों का चरमसुख (Orgasm) 30 मिनट तक रहता हैं.
18. Google, The Periodic Table, The Structure of DNA और The Beatles का ” Yesterday” गाना, इन सभी गानो को बनाने का विचार सपनों में आया था.
19. ब्लु व्हेल एक साँस में 2000 गुब्बारों जितनी हवा खिंचती है और बाहर निकालती हैं.
20. सोशल मीडिया पर बुरी खबर से ज्यादा अच्छी खबर जल्दी फैलती हैं.

कभी देखे हैं ऐसे अजीबोगरीब शख्स!

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या क्या अजीब हरकत नहीं करते। वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपने शरीर को भी नहीं छोड़ते। आज हम आपको ऐसे ही अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 


1. ये है इलैन डेविडसन जिन्होंने अपने शरीर पर पियर्स यानी छेद करवा रखे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।


2. इन महाशय का मुंह इतना खुलता है कि ये अपने मुंह में कोल्ड ड्रिंक का एक कैन तक अंदर ले सकते हैं।


3. ये हैं हवाऐन काला कैवी जो कि अपने कान में सबसे बड़े छेद करवाने का दावा करते हैं।


4. ये महाशय सबसे ज्यादा सिगरेट एक साथ पीने की कोशिश कर रहे हैं। कैलिफोर्निया के जिम माउथ अपने मुंह में 100 से ज्यादा सिगरेट रख सकते हैं।



5. ये हैं वेर्नान क्रैग जो कि कीलों के बिस्तर पर लेटे होते हैं। ये उल्टी कीलों पर लेटे हुए हैं।


6. वैंपायर वुमन के नाम से मशहूर मारिया जेस क्रिस्टीना ने अपने शरीर पर सबसे अधिक बदलाव करवाए हैं। जिन्हें आप देखकर ही समझ सकते हैं।


7. ये दुनिया के सबसे छोटे और सबसे बड़े आदमी। सबसे छोटे चंद्र बहादुर डांगी ने साल 2014 में सबसे बड़े आदमी सुल्तान कोसेन से मुलाकात की। नेपाल के चंद्र की लंबाई 54.6 सेमी है जबकि टर्की सुल्तान के 8 फीट 3 इंच है।

15 ऐसे अविश्वसनीय तथ्य जो अजीबो-गरीब होने के बावजूद True हैं

दुनिया में ऐसा कौन होगा जिसे जानकारियां और उनमें भी तथ्य न पसंद हों. हमारे इर्द-गिर्द सूचनाओं का अंबार पसरा पड़ा है. और हम उन्हें अपनी सुविधानुसार याद रखते हैं या भूल जाते हैं. आख़िर दिन भर के थकाऊ काम के बाद यदि आपको कोई बताता है कि मानव के सिर का वजन 11 पाउंड होता है तो आप उसे ताउम्र याद रखते हैं.
आप हमारा विश्वास करिए कि इन 15 जबरदस्त जानकारियों और तथ्यों को जानने के बाद आप अपने ग्रुप में तो स्मार्ट बनने और दिखने की कोशिश तो कर ही सकते हैं. और यदि आपकी गाड़ी निकल पड़े तो आप हमें बाद में धन्यवाद दे सकते हैं.

1. एक इंसान अंतरिक्ष के वैक्यूम (शून्य) में लगभग 90 सेकेंडों तक जीवित रह सकता है.

Source: telegraph

2. मेक्सिको में वैज्ञानिकों ने ऐसी खोज की है, जिसमें वे टकिला को हीरे में बदल सकते हैं.

Source: 365thingsaustin

3. ततैया और बर्रों ने अब तक लगभग 200 लोगों की जानें ली हैं, और दो हवाई जहाज गिरा चुके हैं.

Source: suterra

4. एक पेड़ से पूरे जंगल का अस्तित्व है.

Source:  sportpressone

5. अब जो बात पेड़ों पर हो रही है तो आप यह जान लें कि पूरी दुनिया को टॉयलेट पेपर मुहैय्या कराने में लगभग 27,000 पेड़ हर साल काट दिए जाते हैं.

Source: gretawire

6. लगभग 24 जंगली खरगोशों ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अपनी आबादी को बढ़ा कर एक करोड़ कर लिया. और वो भी सिर्फ़ चंद दशकों में.

 
Source: litclub

7. पेंग्विन खारा पानी पी सकते हैं.

Source: penguins

8. चलने के दौरान यदि आप अपने हाथ न चलायें तो यह एक बढ़िया वर्कआउट है.


Source: ohtopten

9. न्यूट्रॉन स्टार का एक चम्मच हिस्सा पूरे माउंट एवरेस्ट से ज़्यादा भारी होता है.


Source: moddb

10. साओ पाउलो का एक जेल बत्तख को बतौर अलार्म सिस्टम इस्तेमाल करता है.


Source: birdsflight

11. अगर आप दुनिया में अब तक बनाए गए ओरियो बिस्किट को एक-दूसरे पर ढेर लगा दें, तो यह चांद तक लगभग पांच बार आने-जाने जितना होगा.


Source: briansrunningadventures

12. हमारा मस्तिष्क हमारे द्वारा लिए गए कैलोरियों और ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत रोज़ाना इस्तेमाल करता है.


Source: berkeley

13. हर इंसान के सूंघने की क्षमता अलग-अलग होती है... हालांकि जुड़वा इसके अपवाद होते हैं.


Source: huffingtonpost

14. ऐसी पहली चीज़ जिस पर सबसे पहले बारकोड का इस्तेमाल किया गया था, वह Wrigley का एक च्विंग-गम था.


Source: pinterest

15. यदि सोते वक्त आपको बार-बार सपने आते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका बौद्धिक स्तर (IQ) सामान्य से बेहतर है.


Source: izismile

तो अब आपके पास जानकारियों का और तथ्यों का जख़ीरा है जिसे आप अपने दोस्तों पर इस्तेमाल करके थोड़े समय के लिए हीरो तो बन ही सकते हैं. है कि नहीं!

रोजाना के 7 गजब फैक्ट्स, सुना भी नहीं होगा

अकसर लोगों के मुंह से सुबह में बदबू आती है। इसका कारण यह है कि रात में मुंह के अंदर लार तैयार नहीं होता है। इसलिए सोने के कुछ देर बाद बै...