Ajibo Garib Duniya: दुनिया के कुछ अजीबो-गरीब गांव, जानकर दंग रह जाएंगे आप

दुनिया के कुछ अजीबो-गरीब गांव, जानकर दंग रह जाएंगे आप

आप बताइये आपके गांव का क्या नाम है? twitter.com, facebook.com या आप भी snapdeal.com गांव के रहने वाले हैं। हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं लाला। ये सब गांव के नाम हो सकते हैं। आपने बहुत सारे गांवों के नाम सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में मशहूर ई कॉमर्स कंपनी 'Snapdeal.com नगर' नाम का गांव भी मौजूद है। यही नहीं गांवों के ऐसे कई सारे किस्से हैं जो आपको पता नहीं होंगे। जी हां कुछ ऐसे ही मज़ेदार और भौंचक्का करने वाले किस्से जो आपको थोड़ा हंसाएंगे भी और जानकारियां भी देंगे। तो आइये शुरूआत करते हैं :
1. एक किडनी वाला गांव - 
नेपाल मेें एक गांव इसलिए मशहूूर है क्योंकि इस गांव में हर इंसान एक किडनी के सहारे है। चौंक गये न!!!! यहां के लोग अपनी एक किडनी अपना पेट पालने के लिए केवल 2000 में बेच चुके हैं। तबसे इस गांव का नाम अब 'किडनी वैली' पड़ गया है। पहले इस गांव के नाम 'होकसे' हुआ करता था। :-(
vllkyt1hf54tpaaco8.362af212

2. गांव का अपना अलग सूरज-
?'विगानेला' इटली का एक छोटा-सा गांव है, जो मिलान की एक गहरी घाटी के नीचे स्‍िथत है। घाटियों से घिरा होने के कारण यहां सर्दियों में तीन महीने तक सूरज की रोशनी बिल्‍कुल भी नहीं पहुंचती। इस कारण कुछ लोकल इंजीनियर्स और आर्किटेक्‍ट्स ने मिलकर एक बड़ा-सा आइना बनाया है, जिससे रिफ्लेक्‍ट होकर धूप की किरणें इस गांव में पहुंच जाती हैं और पूरा गांव रोशन हो जाता है। :-)
_70809191_70809190
3. बिना दरवाज़े का गांव- 
भारत के महाराष्ट्र में 'शनि सिंगनापुर' नाम के इस गांव में किसी भी घर में एक भी दरवाज़ा नहीं है। यह गांव पूरे देश में अपने अनोखे घरों के लिए जाना जाता है। यहां लोगों को चोरी की चिंता भी नहीं है। लोगों का मानना है कि शनि महाराज ही उनके घरों की रक्षा करते हैं। शनि महाराज के प्रकोप के चलते यहां कोई चोर भटकता तक नहीं। (शनि महाराज की जय हो) ;-)
This-is-Maharashtra’s-Shani-Shingnapur-village-Indialivetoday
4. एम्सटर्डम में डाइमेंशिया 
एम्सटर्डम के पास एक गांव है,जिसे 'डाइमेंशिया' नाम दिया गया है। यहां के करीब 152 निवासियों में हर किसी को कुछ न कुछ समस्‍या है। इस डाइमेंशिया गांव में थिएटर, गार्डन और डाकघर सब कुछ है। यहां हर एक घर में कैमरे लगे हैं, ताकि हर चीज़ पर निगरानी रखी जा सके। इतनी सुविधा होने के बाद भी परेशानी है। (ओह!!! लग रहा है कैमरा लग जाने से दिक्कत बढ़ गयी होगी। हर चीज़ पर निगाहें रहती होंगी) :-P
hogewey
5. ये गांव है पूरा नीला
'जुज़कार' नाम का यह गांव स्पेन में स्थित है। यहां पर हर किसी के घर का रंग नीला है। 2011 में सोनी पिक्‍चर्स की ओर से एक थ्रीडी फिल्‍म के लिए यहां 12 युवाओं ने अपने घरों को नीले रंग से नहला दिया। उसके बाद धीरे-धीरे सभी ने अपने घरों को भी नीला कर दिया। (क्या बात है!!!! नील गाय या नील गांव ) :-P
blue house
6. कज़ाकिस्तान का सोने वाला गांव 
उत्तरी कज़ाकिस्तान का 'कलाची' गांव ऐसा है जहां सब लोग एक रहस्यमयी नींद की बीमारी से ग्रसित हैं। यहां किसी को भी, कभी भी, कुछ भी करते हुए अचानक से नींद आ जाती है और उसकी यह नींद कुछ घंटों से लेकर कई महीनों तक जारी रह सकती है। (पूरे गांव के लोग कुम्भकर्ण के रिश्तेदार हैं) :-P पर ये कौन-सी बीमारी है ये तो भगवान ही जानें।
RAWALPINDI, PAKISTAN - AUGUST 04: A boy sleeps on a wall at a bus station during 'Iftar', when Muslims break their fast, on the third day of the holy month of Ramadan on August 4, 2011 in Rawalpindi, Pakistan. Ramadan, the month in which the holy Quran was revealed to the prophet Mohammad, is observed by devout Muslims who abstain from food, drink and sex from dawn until sunset, when they break the fast with the meal known as Iftar. (Photo by Daniel Berehulak/Getty Images)
7. हर कोई है यहां बौना
चीन के 'सीच्वान' राज्य में एक ऐसा गावं हैं जहां के लगभग आधे निवासियों का क़द, लोगों के औसत क़द की तुलना में बहुत कम है। इस गांव में रहने वाले 80 में से 36 लोगों के कद 'तीन फीट दस इंच' से लेकर 'दो फीट एक इंच' के बीच है। (ये तो नेचुरल है) :-)
strangest_theme_park_730806
8. बिना सड़क वाला गांव
नीदरलैंड का 'गिएथूर्न' एक बहुत ही प्यारा-सा गांव है। जो पानी में बसा हुआ है और यहां एक भी सड़क नहीं है। गांव में न गाड़ी दिखेगी न बाइक, लेकिन इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। (गांव खूबसूरत होगा पर एक विकसित गांव की पहचान तो पक्की सड़कों से ही होती है) :-)
giethoorn-9-620x420
?9.?आपने आजीबो-ग़रीब तरह के गांवों के नाम तो सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में मशहूर ई कॉमर्स कंपनी Snapdeal.com नगर नाम का गांव भी मौजूद है। ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ़ शौक में ये कहकर बुलाया जाता है, बता दें कि ये अब इसका ऑफिशियल नाम भी है। (नाम कुछ ज़्यादा ही फ़नी है) :-P
A-village-renames-itself-Snapdeal.com-to-show-gratitude-1
कैसी लगी इनफॉर्मेशन? अगर अच्छी लगी तो दूसरों से भी साझा कीजिए। :-)

No comments:

Post a Comment

रोजाना के 7 गजब फैक्ट्स, सुना भी नहीं होगा

अकसर लोगों के मुंह से सुबह में बदबू आती है। इसका कारण यह है कि रात में मुंह के अंदर लार तैयार नहीं होता है। इसलिए सोने के कुछ देर बाद बै...