Ajibo Garib Duniya: 2018

रोजाना के 7 गजब फैक्ट्स, सुना भी नहीं होगा

मुंह से बदबू


अकसर लोगों के मुंह से सुबह में बदबू आती है। इसका कारण यह है कि रात में मुंह के अंदर लार तैयार नहीं होता है। इसलिए सोने के कुछ देर बाद बैक्टीरिया जमा होता है और सड़ जाता है।


रोजाना के 7 गजब फैक्ट्स, सुना भी नहीं होगा

रोजाना हमारा सामना कई चीजों से होता है लेकिन हम उसके पीछे छिपे अर्थ को समझने की कोशिश नहीं करते हैं। हमें लगता है कि ऐसा सामान्य है लेकिन उसमें कुछ खास बात छिपी होती है। आइये आज रोजाना से जुड़े ऐसे ही 7 फैक्ट्स के बारे में जानते हैं...

जहाजों का सफेद रंग

जहाजों को मुख्य रूप से सफेद रंग से रंगा जाता है क्योंकि इससे जहाज में किसी तरह का दोष जैसे तेल के धब्बे या क्रैक का पता आसानी से लग जाता है। इसके अलावा सफेद रंग के कारण प्लेन ज्यादा गर्म नहीं हो पाता है। कोई अन्य रंग सूर्य के प्रकाश को सोखकर जहाज के तापमान को बढ़ा सकता है।

पोलर बेयर का लीवर

अगर कोई आदमी पोलर बेयर का लिवर खा लेता है तो पूरी संभावना है कि उसकी मृत्यु हो जाएगी। पोलर बेयर के लिवर में बड़ी मात्रा में विटमिन ए पाया जाता है जिससे इंसान हाइपरविटमिनोसिस का शिकार हो सकता है और उसके शरीर में जहर फैल सकता है।


केचअप

साल 1830 में केचअप को डायरिया, गठिया और एक्जिमा की दवा के तौर पर बेचा गया था। टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है जो शरीर के लिए वास्तव में काफी फायदेमंद होता है।

घोंघे की रफ्तार

साधारण घोंघा कॉपर वायर के इलेक्ट्रॉन्स के मुकाबले ज्यादा तेजी से चलता है।

दरियाई घोड़ा और वेल

वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि दरियाई घोड़ा और वेल्स के सामान्य पूर्वज हैं जो करीब 5 करोड़ साल पहले धरती पर पाए जाते थे। इसलिए कहा जा सकता है कि वेल्स और दरियाई घोड़ा दूर के रिश्तेदार हैं।

मृत्यु दर

साल 1800 से पहले तक दुनिया की करीब 43 फीसदी आबादी 5 साल से ज्यादा जिंदा नहीं रहती थी।

News From https://navbharattimes.indiatimes.com/photomazza/education-career/7-facts-about-ordinary-things-that-prove-this-world-is-full-of-surprises/photomazaashow/62870020.cms?utm_source=facebook.com&utm_medium=referral&utm_campaign=education11022018

100 साल के इस बुजुर्ग का दावा- 89 साल से मिट्टी खाकर जिंदा, गरीबी की वजह से पड़ी आदत

झारखंड के साहेबगंज के 100 वर्षीय करू पासवान ने दावा किया है कि जब वह 11 वर्ष के थे तब से मिट्टी खा रहे हैं। करू की मानें तो गरीबी के चलते उन्होंने मिट्टी खाना शुरू किया था, जो कि बाद में उनकी आदत में शुमार हो गया।




आदमी को एक वक्त का खाना न मिले को तो उसकी जान पर बन आती है, लेकिन यह बुजुर्ग 89 साल से मिट्टी खाकर जिंदा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक झारखंड के साहेबगंज के 100 वर्षीय करू पासवान का दावा है कि जब वह 11 वर्ष के थे तब से मिट्टी खा रहे हैं। करू की मानें तो गरीबी के चलते उन्होंने मिट्टी खाना शुरू किया था, जो कि बाद में उनकी आदत में शुमार हो गया। करू कहते हैं कि अब वह मिट्टी खाए बिना जिंदा नहीं रह सकते हैं। करू अपनी भूख मिटाने के लिए मिट्टी की अच्छी खासी डाइट लेते हैं। करू का दावा है कि वह रोजाना तकरीबन एक किलो मिट्टी खा लेते हैं। करू कहते हैं कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें मिट्टी खाने की लत लग जाएगी। वह कहते हैं- ”मैं अपनी आर्थिक तंगी के चलते वाकई अवसाद में था, जैसा कि मुझे अपने 10 बच्चों का पेट भरना पड़ता था। मैं मरना चाहता था, इसलिए मिट्टी खाने लगा। लेकिन बाद में मुझे इसकी लत लग गई। अब मैं इसके बिना रह नहीं सकता।”
करू के बड़े बेटे सियाराम पासवान ने बताया कि परिवार के लोगों ने कुछ एक बार उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुनते हैं, बस मिट्टी के ढेले उठाकर खाने लगते हैं। सियाराम पासवान आश्चर्य जताते हुए बताते हैं इस विचित्र आदत के बावजूद उनके पिता फिट और स्वस्थ्य हैं।
हैरानी बात यह भी है कि 2015 में मिट्टी खाने की वजह से करू को बिहार के सेबर कृषि विद्यालय की तरफ से पुरस्कार भी मिल चुका है। करू की मिट्टी खाने की आदत के पीछे पिका सिंड्रोम की बात कही जा रही है। इस सिंड्रोम से ग्रसित होने पर किसी शख्स को न खाने वाली चीजों के प्रति तृष्णा उतपन्न होने लगती है। ऐसे में आदमी ऐसी चीजें खाने लगता है जिनके पोषण का महत्व नहीं होता है।

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें

पीएम मोदी के सूट की नीलामी की चर्चाओं के बीच, आइए नजर डालते हैं सेलेब्रिटीज के ऐसी चीजों की नीलामियों पर, जो आपको हैरान कर देंगी.







फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

2009 में सलमान खान का तौलिया को उनके हांगकांग के एक फैन ने 1.42 लाख में खरीदा. इस नीलामी से मिली रकम को उन्होंने एनजीओ स्नेहा को दान कर दिया.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

फिल्म 'लगान' में आमिर खान का इस्तेमाल हुआ बैट 60 लाख में बिका. नीलामी से आई रकम को इमरान खान के कैंसर अस्पताल के लिए दान किया गया.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

फिल्म 'बेटा' के हिट गाने 'धक-धक करने लगा' में माधुरी द‌ीक्षित द्वारा पहनी गई पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस 1994 में 80 हजार रुपए में नीलाम हुई.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

फिल्म उमराव जान में दिवंगत एक्टर फारुख शेख ने जो अंगूठी पहनी थी, 2012 में उसकी नीलामी हुई और वो 96 हजार रुपए में खरीदी गई.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

अपने सुनहरे दौर में पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की चबाई हुई च्यूइंग गम भी 14 हजार डॉलर में नीलाम हुई थी.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

हॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा स्कारलेट ने एक शो के दौरान अपने इस्तेमाल किए हुए टिशू की ईबे पर बोली लगवाई. इससे मिली रकम को उन्होंने गरीब लोगों के लिए दान किया.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

लेजेंड पॉप स्टार माइकल जैक्सन के गंदे अंडरवियर की नीलामी हुई, जिसको 10 लाख रुपए में खरीदा गया.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

हॉलीवुड के मशहूर कपल ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली की सांसों को एक जार में भरकर नीलाम किया गया, जो करीब 32 हजार से ज्यादा में बिकी.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

कैलिफॉर्निया में फिल्म 'द सेवेन इयर इच' में मुनरो की पहनी चर्चित सफेद ड्रेस की नीलामी हुई. नीलामी में ये ड्रेस 46 लाख डॉलर में खरीदी गई.

फिल्मी हस्तियों ने नीलाम की अजीबो-गरीब चीजें...

फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक' के सीन की रिहर्सल के दौरान जेनिफर लॉरेंस ने जो स्पोर्ट्स ब्रा पहनी थी, 2013 में वो 3175 डॉलर में नीलाम हुई.

News Source From-  https://aajtak.intoday.in/gallery/most-unusual-items-of-celebrities-sold-at-auction-11-8335.html

15 ऐसे अविश्वसनीय तथ्य जो अजीबो-गरीब होने के बावजूद सच हैं

दुनिया में ऐसा कौन होगा जिसे जानकारियां और उनमें भी तथ्य न पसंद हों. हमारे इर्द-गिर्द सूचनाओं का अंबार पसरा पड़ा है. और हम उन्हें अपनी सुविधानुसार याद रखते हैं या भूल जाते हैं. आख़िर दिन भर के थकाऊ काम के बाद यदि आपको कोई बताता है कि मानव के सिर का वजन 11 पाउंड होता है तो आप उसे ताउम्र याद रखते हैं.
आप हमारा विश्वास करिए कि इन 15 जबरदस्त जानकारियों और तथ्यों को जानने के बाद आप अपने ग्रुप में तो स्मार्ट बनने और दिखने की कोशिश तो कर ही सकते हैं. और यदि आपकी गाड़ी निकल पड़े तो आप हमें बाद में धन्यवाद दे सकते हैं.

1. एक इंसान अंतरिक्ष के वैक्यूम (शून्य) में लगभग 90 सेकेंडों तक जीवित रह सकता है.

मगर अपनी दिलेरी दिखाने के चक्कर में आप इसे कभी ट्राई मत करना. आख़िर हम कह रहे हैं.
Source: telegraph

2. मेक्सिको में वैज्ञानिकों ने ऐसी खोज की है, जिसमें वे टकिला को हीरे में बदल सकते हैं.

हालांकि आज इस बात को कोई नहीं जानता कि आज भी यह रिसर्च चल रही है, या फ़िर करोड़ों बनाने के बाद उन्होंने इस प्लान को डंप कर दिया.
Source: 365thingsaustin

3. ततैया और बर्रों ने अब तक लगभग 200 लोगों की जानें ली हैं, और दो हवाई जहाज गिरा चुके हैं.

सन् 1980 और 1986 में जहाजों का दुर्घटनाग्रस्त होना सीधे-सीधे बर्रों के जाल से जुड़ा है. और आप समझते हैं कि आपका डर यूं ही है.
Source: suterra

4. एक पेड़ से पूरे जंगल का अस्तित्व है.

फिशलेक नेशनल फॉरेस्ट, (उटा) के आस्पेन पेड़ों का अस्तित्व एक ही जड़ से है. जो इसे पूरी दुनिया का सबसे मजबूत और भारी जीव बनाते हैं. और हां किसी एक पेड़ के गिरने से पूरा जंगल नहीं गिर जाता.
Source:  sportpressone

5. अब जो बात पेड़ों पर हो रही है तो आप यह जान लें कि पूरी दुनिया को टॉयलेट पेपर मुहैय्या कराने में लगभग 27,000 पेड़ हर साल काट दिए जाते हैं.

क्यों क्या अब भी इनका इस्तेमाल करोगे?
Source: gretawire

6. लगभग 24 जंगली खरगोशों ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अपनी आबादी को बढ़ा कर एक करोड़ कर लिया. और वो भी सिर्फ़ चंद दशकों में.

उन्हें जंगल में सन् 1800 के आसपास मनोरंजन और खेल-कूद के लिए छोड़ा गया था, मगर जल्दी ही वे पूरी दुनिया के लिए ज़हमत बन गए. 
Source: litclub

7. पेंग्विन खारा पानी पी सकते हैं.

इनके शरीर में एक सूप्राऑरबिटल ग्लैंड होता है, जो जल और नमक को अलग-अलग करता है. काश हम भी ऐसा कर पाते.
Source: penguins

8. चलने के दौरान यदि आप अपने हाथ न चलायें तो यह एक बढ़िया वर्कआउट है.

चलने के दौरान अपने हाथों को शरीर से सटाए रखने में ज़्यादा दम लगता है. यह लगभग उतना ही है जैसे आप 20% और तेज़ चल रहे हों.
Source: ohtopten

9. न्यूट्रॉन स्टार का एक चम्मच हिस्सा पूरे माउंट एवरेस्ट से ज़्यादा भारी होता है.

अब आपको वो स्पून कहां मिलेगा जिसमें आप न्यूट्रॉन स्टार के हिस्से को रखेंगे? चलिए छोड़िए इस पर फ़िर कभी.
Source: moddb

10. साओ पाउलो का एक जेल बत्तख को बतौर अलार्म सिस्टम इस्तेमाल करता है.

बत्तखों को यहां इस तरह ट्रेन किया गया है कि वे गार्ड्स को आंतरिक हिंसा और किसी भी तरह के तोड़फोड़ की जानकारी दे सकें.
Source: birdsflight

11. अगर आप दुनिया में अब तक बनाए गए ओरियो बिस्किट को एक-दूसरे पर ढेर लगा दें, तो यह चांद तक लगभग पांच बार आने-जाने जितना होगा.

मगर इसे सुनने में भी मुझे ओरियो के ख़िलाफ साजिश की बू आ रही है.
Source: briansrunningadventures

12. हमारा मस्तिष्क हमारे द्वारा लिए गए कैलोरियों और ऑक्सीजन का 20 प्रतिशत रोज़ाना इस्तेमाल करता है.

आपने इस टेक्स्ट को पढ़ने में अभी-अभी एक नैनोकैलोरी जला दी है.
Source: berkeley

13. हर इंसान के सूंघने की क्षमता अलग-अलग होती है... हालांकि जुड़वा इसके अपवाद होते हैं.

मगर आप इसे चक्कर में किसी लड़की की ख़ुशबू मत लेने लगिएगा. वर्ना...
Source: huffingtonpost

14. ऐसी पहली चीज़ जिस पर सबसे पहले बारकोड का इस्तेमाल किया गया था, वह Wrigley का एक च्विंग-गम था.

आपको हम ये भी बताते चलें कि Mr Wrigley ने ही पुदीना फ्लेवर भी लाया था. थैंक्यू Mr Wrigley
Source: pinterest

15. यदि सोते वक्त आपको बार-बार सपने आते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका बौद्धिक स्तर (IQ) सामान्य से बेहतर है.

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आपको सपने क्यों ज़्यादा आते हैं.
Source: izismile

तो अब आपके पास जानकारियों का और तथ्यों का जख़ीरा है जिसे आप अपने दोस्तों पर इस्तेमाल करके थोड़े समय के लिए हीरो तो बन ही सकते हैं. है कि नहीं!


रोजाना के 7 गजब फैक्ट्स, सुना भी नहीं होगा

अकसर लोगों के मुंह से सुबह में बदबू आती है। इसका कारण यह है कि रात में मुंह के अंदर लार तैयार नहीं होता है। इसलिए सोने के कुछ देर बाद बै...